दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने मुसलमानों के बड़े संगठन AIMMM से दिया इस्तीफा, इस्लामिक जगत में बना चर्चा का विषय, जानिए किया है कारण।
देवबंद: इस्लामी तालीम के मशहूर इदारे दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने मुसलमानों के बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मशाविरत (AIMMM) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देना इस्लामिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मौलाना सुफियान कासमी पिछले लंबे समय से ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मशाविरत के प्राथमिक सदस्य होने के साथ साथ संगठन की कई ओर इकाईयों में भी शामिल थे। शनिवार को उन्होंने निजी कारणों के चलते सदस्यता सहित सभी इकाईयों के पदों से इस्तीफा दिया है। हालांकि चर्चा है कि पिछले काफी समय से संगठन में अंदरुनी विवाद चल रहे थे। जिन्हें सुलझाने के लिए मौलाना सुफियान कासमी लगातार प्रयास भी कर रहे थे। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने की पुष्टि उनके बेटे मौलाना डॉक्टर शकेब कासमी ने की है।
समीर चौधरी।
0 Comments