देवबंद की दून हिल्स एकेडमी में गांधी जयंती पर हुई लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता

देवबंद की दून हिल्स एकेडमी में गांधी जयंती पर हुई लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता।
देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
मुजफ्फरनगर हाइवे स्थित स्कूल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों ने केनवास पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र चस्पा किए। कक्षा छह से आठ के छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र बनाकर उनके जीवन पर अपने विचार लिखें।
डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में कितनी यातनाएं झेली और बलिदान दिया, इस बारे में बताया। प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है। इनसे छात्र अपने देश और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश