पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।

पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।
देवबंद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के रूप में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सहारनपुर जिले में 2000 पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण को बल देते हुए वृक्षारोपण किया गया।
शनिवार को श्री महाकालेश्वर आश्रम देवी कुंड, देवबंद में स्वामी दीपंकर जी महाराज के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया और सागुन, नीम, पीपल एवं अमरूद के वृक्ष लगाये। इस अवसर पर प्रवासी के रूप में आए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक त्यागी का जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल एवं जिला मंत्री कामेंद्र राणा ने स्वामी जी का पटका पहनाकर स्वागत किया।। 
स्वामी दीपंकर जी महाराज ने सभी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया हमारे जीवन में पेड़ कितना आवश्यक है, पेड़ हमारा जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देता है हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पेड़ों को सुरक्षित रखना चाहिए यह उनके लिए एक उपहार स्वरूप होगा, पेड़ लगाने के साथ पेड़ का पालक भी पेड़ों की चिंता करें तब ही पेड़ जीवित रह सकते हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री एवं पेड़ पालक अभिषेक त्यागी, नगर महामंत्री राममोहन सैनी, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम गर्ग, सन्नी राणा, महेश चेयरमैन आदित्य गर्ग नितिन त्यागी शिवम शर्मा, दिव्याशु कश्यप, अमन राणा आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश