स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसे में दंपति सहित तीन की मौत, दो गंभीर घायल।
देवबंद/नागल: स्टेट हाईवे 59 पिछले कई दिनों से खून में रंगा हुआ है और लगातार यहां हो रहे हादसों से राहगीर खौफ में हैं। रविवार के बाद सोमवार को भी हाईवे पर दर्दनाक हादसे में दंपति सहित तीन की मौत हो गई, वही दो गंभीर घायलो को हायर सेंटर रेफर किया गया। ये दर्दनाक दुर्घटना सोमवार की दोपहर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे 59 पर थाना नागल के सीड़की में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मेरठ के सरधना निवासी अकबर पुत्र बशीर कार में सवार होकर गागलहेड़ी के सोना सैयद माजरा दवाई लेने जा रहे थे। सीडकी चौकी के निकट स्थित पेट्रोल पंप से कार में तेल डलवाकर जैसे ही उनकी कार हाईवे पर चढ़ी, तभी अचानक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार अकबर (50), उनकी 47 वर्षीय पत्नी इशरत, कार चालक आरिफ, लविश व आरिश घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इशरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अकबर और आरिफ की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। अकबर के रिश्तेदार सहारनपुर के पुराना घास कांटा निवासी नौशाद ने बताया कि अकबर और आरिफ को मेरठ में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों की मौत हो गई।
सीओ देवबंद रामकरण सिंह ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments