देवबंद के छात्र का आईआईटी हैदराबाद में हुआ चयन, स्कूल में किया गया होनहार छात्र का अभिनंदन।

देवबंद के छात्र का आईआईटी हैदराबाद में हुआ चयन, स्कूल में किया गया होनहार छात्र का अभिनंदन।
देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र ऐलन क्रिस का आईआईटी हैदराबाद में चयन हुआ है। शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर होनहार छात्र का अभिनंदन किया गया।

सहारनपुर रोड स्थित स्कूल में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बताया कि ऐलन क्रिस ने जेई मेन्स परीक्षा 2022 में 5525वीं रेंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार व नगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी क्रिस की इस उपलब्धि से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा कि किसी भी छात्र द्वारा कठिन परिश्रम उस पौधे के समान होता है जो बोया तो आज जाता है परंतु उसके फल कुछ वर्षों के बाद मिलते हैं। क्रिस ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों व अभिभावकों को दिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश