देवबंद में छापामारी कर पकड़ी नकली खाद बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में नकली माल बरामद करते हुए फैक्ट्री सील।
देवबंद: देवबंद के सांपला रोड स्थित नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर बडी संख्या में नकली खाद बरामद किया है। हालांकि पुलिस की सूचना पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने नकली माल बरामद करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया।
शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) धीरज कुमार और पुलिस की टीम ने देवबंद-बरला मार्ग स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां टीम को बड़ी संख्या में ब्रांडेड खाद के खाली कट्टे मिले। इतना ही नहीं टीम ने फैक्ट्री से नमक के 550 बोरे और तीन कट्टे गेरुए रंग के पकड़े। डीएओ धीरज कुमार ने बताया कि नमक को उक्त रंग से रंगकर ब्रांडेड कट्टों में भरा जाता था। जिन्हें सील पेक कर बिक्री के लिए बाजार में भेज दिया जाता था। उन्होंने बताया कि नकली खाद बनाने के कारखाने को सील कर दिया गया है। उक्त छापेमारी की सूचना से डीएम को अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments