हिंदू-मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन, वक्ताओं ने भाईचारे को मजबूत बनाने पर दिया बल।

हिंदू-मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन, वक्ताओं ने भाईचारे को मजबूत बनाने पर दिया बल।
देवबंद: हिंदू-मुस्लिम भाईचारा समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने कहा कि हमारा देश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल विश्व में दी जाती है। कहा कि इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने की आवश्यकता है।

बुधवार देर शाम मजनूवाला रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने मौजूदा वक्त में हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत बनाने पर बल दिया। कहा कि हिंदू-मुस्लिम के खून का रंग जिस तरह लाल ही होता है उसी तरह हिंदू-मुस्लिम के खेत में खड़े गन्ने का रंगा हरा ही होता है। इसी गन्ने से हिंदू त्योहार पर खीर और ईद पर शीर बनती है। इसलिए हमे आपस में मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहना चाहिए। 

इस दौरान एक्सईएन सुधाकर, एसडीओ एके चौरसिया, शशिकांत पासवान, विजय कुमार शर्मा, जिशान सिद्दीकी, विजय कुमार शर्मा, विपिन कुमार, डा. नौशाद अली, डा. बाबर खान, मुजम्मिल हसन और डा. सुखपाल को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सलीम कुरैशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विनोद गुप्ता, हाजी सलीम खान, नीरज कंसल, संदीप शर्मा एड. इरम उस्मानी, शाजिया नाज, जमाल अंसारी और अंसार मसूदी ने भी संबोधित किया। 
कार्यक्रम के दौरान चौ. राजपाल सिंह, विनोद गुप्ता, चौ. सुखपाल सिंह, विनोद गुप्ता, राजेश सिंघल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश