देवबंद: सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर मोहल्ला मटकोटा में सपा नेता अब्दूल कादिर खान के निवास स्थान पर एक शोक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके चाहने वालो की गहरा दुख जताते हुए मुलायम सिंह केेनिधन को बड़ा राजनीतिक नुकसान बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए सामुहिक दुआ की गई।
अध्यक्षता कर रहे सपा के नेता मसरूर ठेकेदार ने कहा की नेता जी ने हमेशा गरीब और कमजोर लोगो की मदद की है, वो एक नेक और सच्चे नेता थे, आज उनका इस तरह से जाना दिल को बहुत तकलीफ दे रहा है, हमने अपने एक सच्चे नेता को खो दिया है जिसकी भर पाई हो पाना न मुमकिन है।
सपा नेता अब्दूल कादिर खान ने कहा की नेता जी जैसा शायद ही अब कोई पैदा हो उनके अंदर अनगिनत खूबियां थी, उन्होंने हमेशा दिल से देश की सेवा की है उनका मुस्कुराता चेहरा हमेशा हमारे सामने रहेगा वो हमेशा समाज वादी पार्टी में अध्यक्ष के रूप नही बल्कि एक सिपाही की तरह नजर आते थे। संचालन अब्दूल कादिर खान कियाा
सभा में शामिल होने वाले सूफी कमरुज्जमा, मुख्तार सईद (बाटू) नूर हसन, अंसारी, फुरकान मालिक, नसीम गोला, लियाकत अंसारी, सरवर गुड्डू साबरी, फारुक गौर, मुज्जफर गौर, अफजाल साबरी, अब्दुल वाहिद कुरैशी, तनजीम खान, आसिफ साबरी, सलीम अंसारी, डॉक्टर इनाम, आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments