देवबंद: शिवपुर गांव में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल में तीन दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल के शिवपुर गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में तीन दिन पूर्व चोरी हुई थी। मामले में प्रधानाचार्य मेघा ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने शिवपुर के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से स्कूल से चोरी किए गए दो सोलर पैनल, छह पंखे सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकुर उर्फ डोली, ऋतिक और पारुल शामिल हैं। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments