ग्रामीणों को जागरूक करने और संचारी रोगों से बचाने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली।
देवबंद: देवबंद के साखन कलां गांव में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय छात्र-छात्राओं ने बेनर, पोस्टर लेकर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर यूनिसेफ से बीएमसी पल्लवी सैनी ने कहा कि हम स्वच्छता को अपनाकर ही बीमारियों से बच सकते हैं। हमें चाहिए बुख़ार होने पर तत्काल नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। हल्के सूती वस्त्र पहने और कमरे को ठंडा रक्खें। सफाई का विशेष ध्यान रक्खें। पानी की टँकी ढ़ककर रक्खें। पानी जमा ना होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। जानवर घर से दूर बांधें। इसी तरह के दूसरे छोटे उपाय से हम इन मौसमी रोगों से बच सकते हैं।
ग्राम प्रधान सुभलेश ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सफाईकर्मी निरंतर, दैनिक रूप से पूरे गांव में सफाई कर रहे हैं। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर प्रधानपति नरेंद्र कुमार, डीलर नेत्रपाल, ऐनम सुमनलता, CHO अमरकांत, संगनी रीता त्यागी, सय्यद वजाहत शाह, पूजा चौधरी, मनोज कुमार, रीना, पूनम रानी, रेणु, आंगनवाड़ी राजदुलारी, मोनिका, शहनाज़, संयोगिता, कमलेश, बॉबी, प्रवीण लता, सुनीता, कविता, ललीता, पूनम, रजनी, सुदेशना और शमीम उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments