मानवता शर्मसार: जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात को झाड़ियों में फेंका, चीटियों ने बच्चे को किया जख्मी, पुलिस ने तत्काल बच्चे को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
सहारनपुर: सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया गया, जहां चीटियों ने नवजात को जख्मी कर दिया, बच्चे के रोने की आवाज आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल बच्चे को उठा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल में दाखिल बच्चे की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
मामला थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के उग्राहु गांव का है। देहरादून रोड पर उग्राहु जाने वाले रास्ते पर राहगीरों ने झाड़ियों से एक बच्चे के रोने की आवाज आई। जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने झांड़ियों में देखा तो सभी चौंक गए। एक कपड़े से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत ही बच्चे को उठाकर देखा। जिससे सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कपड़े में नवजात बच्चा लिपटा हुआ था। जिसके शरीर पर चीटिंया चल रही थी। जिससे बच्चे का शरीर भी जख्मी हो गया था।
पुलिस ने तुरंत ही मानवता दिखाते हुए बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर उसका संघन चिकित्सा यूनिट में उपचार किया जा रहा है। इंस्पेक्टर गागलहेड़ी सुनील नेगी ने बताया कि नवजात शिशु के झाड़ियों मे पड़ा होने की सूचना मिलते ही शिशु को नजदीक चिकित्सालय में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने नवजात को तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती करने को कहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments