किन्नर बनकर वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार।

किन्नर बनकर वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार।
देवबंद: किन्नर बनकर वाहन चालको से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से तमंचा और लूट का माल भी बरामद किया गया है।
सीओ देवबंद रामकरण सिंह ने बताया कि नागल पुलिस ने देवबंद और नागल के बीच स्टेट हाईवे पर किन्नर बनकर वाहन चालको से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और मेकअप के सामान साथ लूट का सामान भी बरामद किया है। सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर 8 व 9 अक्टूबर को वाहन चालकों से हुई लूट के बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी।
पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना छपारा क्षेत्र के गांव निवासी चार लोग किन्नर बनकर ट्रक चालकों को निशाना बनाते थे, लिफ्ट लेकर थोड़ी दूर चलने के बाद ही लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। देवबंद से नागल के बीच कई घटनाओं को आरोपी अंजाम दे चुके थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश