व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की देवबंद इकाई गठित, पदाधिकारियों से व्यापारियों के हितों में काम करने का आह्वान।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की देवबंद इकाई गठित, पदाधिकारियों से व्यापारियों के हितों में काम करने का आह्वान।
देवबंद: नगर के मंगलौर चौकी स्थित मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पहुंचे सहारनपुर मंडल के प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष नरेश धीमान ने व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.) की देवबंद इकाई की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, महानगर महामंत्री मनोज ठाकुर एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप शर्मा आदि की उपस्थिति में नरेश धीमान ने व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान देवबंद का प्रभारी, नितिन गुप्ता एवं अध्यक्ष के रूप में तुषार गर्ग (गंडासे वाले) को मनोनीत किया।
इसके उपरांत तुषार गर्ग के अनुमोदन पर निखिल अग्रवाल को महामंत्री और शुभम मंगल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, नगर उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, अंकुर कंसल, राजू सैनी को बनाया गया साथ ही नगर मंत्री मुकेश अग्रवाल, राहुल गर्ग, अमित गुप्ता को नियुक्त किया गया, कानूनी सलाहकार अमित सिंघल एडवोकेट को मनाया गया व मीडिया प्रभारी गगन मित्तल को नियुक्त किया गया है।
जबकि अवि त्यागी, आशीष मित्तल, डॉक्टर स्पर्श गर्ग, सरदार सुमित, लकी अग्रवाल आदि को सदस्य बनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेश धीमान ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान जिले के साथ-साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रहा है, आज व्यापारी वर्ग खुश है वर्तमान सरकार में व्यापारियों का किसी भी प्रकार से शोषण कोई अधिकारी नहीं कर सकता है। महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने कहा वर्तमान सरकार में आम व्यापारी अपनी दुकान किसी भी समय खोल सकता है और देर रात तक अपना व्यापार कर सकता है सरकार ने व्यापारियों के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा की है इसलिए व्यापारी वर्ग खुश है कार्यक्रम का संचालन नितिन गुप्ता ने किया व अध्यक्षता नरेश धीमान ने की। इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश