देवबंद: एक व्यक्ति ने महिला को शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथियों संग महिला से दुष्कर्म भी किया। पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि छह साल पहले उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उससे उसकी दो बेटियां हैं। बताया कि गांव के एक शादीशुदा व्यक्ति ने उससे बेटियों को अपनाने की शर्त रखते हुए उससे निकाह करने की बात कही। आरोप है कि बाद में उक्त व्यक्ति उसे झांसा देकर पांच लाख रुपए ऐंठकर ले गया। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगें तो उसे रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके पैसे हड़प लिए जाने के चलते अब उसके लिए बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई होगी।
0 Comments