देवबंद में फैजान मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हुआ ब्रेस्ट कैंसर अवेयनेस कार्यक्रम का आयोजन।

देवबंद में फैजान मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हुआ ब्रेस्ट कैंसर अवेयनेस कार्यक्रम का आयोजन।
देवबंद: फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देवबंद द्वारा ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल सुप्रिटेंडेंट एमएस डा. मलिका राव ने महिलाओं को ब्रेस्ट केंसर के लक्षण और इसके उपचार के बारे में विस्तार से बताया।

सोमवार को हॉस्पिटल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में डा. मलिका राव ने बताया कि 35 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को अपने स्तनों की मेडिकल जांच अवश्य करानी चाहिए। स्तनों के आकार में बदलाव आना, निप्पल का सिकुड़ जाना, खून आना, बगल में गांठ होना आदि इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। कहा कि यदि कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें ताकि इसकी पहचान कर खतरे से बचा जा सके। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वंदना आर्य ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर बेहद गम्भीर बीमारी है। यह महिलाओं में दस प्रतिशत आनुवंशिकी होती है। बताया कि इसके खास लक्षणों में स्तन में गांठ का होना है। यह गांठ दर्द रहित होती है और अचानक पाई जाती है। डा. अर्शीद, रेखा, असमा, काजल सैनी, सुम्बुल और लुबना आदि मौजूद रहीं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश