मौलाना महमूद मदनी बाअसर मुस्लिम शख्सियों में शामिल, दुनिया में 15वां और भारत में पहला स्थान, पर्सन ऑफ द इयर सम्मान से नवाजे गए। आ

मौलाना महमूद मदनी बाअसर मुस्लिम शख्सियों में शामिल, दुनिया में 15वां और भारत में पहला स्थान, पर्सन ऑफ द इयर सम्मान से नवाजे गए।
देवबंद: जॉर्डन के मशहूर रिसर्च संगठन आरआईएसएससी ने दुनिया भर के पांच सो मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धार्मिक व सामाजिक नेताओं की ताजा सूची 2023 जारी की है, जिसमें जमीयत उलमा ए हिंद के प्रमुख और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी को दुनिया की बाअसर मुस्लिम शख्सियतों में शामिल किया गया है। वह इस लिस्ट में भारत के सबसे असर रसूख रखने वाले धार्मिक और सामाजिक नेता हैं। मौलाना महमूद मदनी भारत के हिसाब से पहले और दुनिया के हिसाब से उन्हें 15वां स्थान दिया गया है, खास बात यह है कि मौलाना महमूद मदनी को संगठन की ओर से इस वर्ष पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा गया।
संगठन की ओर से जारी की गई सूची में पहले स्थान पर सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और चौथे नंबर पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब उर्दुगान को स्थान दिया गया है, वहीं 15वें स्थान पर जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी को इस सूची में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि वह हिंदुस्तान के अनुसार पहले स्थान पर हैं जबकि उन्हें इस वर्ष पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा गया है।
संगठन ने मौलाना महमूद मदनी की सामाजिक और धार्मिक कामों की सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मौलाना महमूद मदनी ने बड़ी मुहिम चलाई है, साथ ही भारत में भाईचारे और एकता को मजबूत बनाने में वह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
मौलाना महमूद मदनी की इस उपलब्धि पर मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के मैनेजर सोहेल सिद्दीकी, जमीयत उलमा हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद कासमी, जिला महासचिव सैयद जहीन अहमद, कार्यकारिणी के सदस्य मौलाना शमशीर कासमी, जमीअत उलमा रामपुर मनिहारान के अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मजाहिरी, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमैर अहमद उस्मानी, जमीयत के जिला सचिव मौलाना इब्राहिम कासम और सलीम अहमद उस्मानी आदि ने खुशी जताते हुए मुबारकबाद पेश की।

रिजवान सलमानी/समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश