विद्युत ट्रांसफार्मर ऊंचा रखवाने और जर्जर तारों व क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलवाए जाने को लेकर किया प्रदर्शन।

विद्युत ट्रांसफार्मर ऊंचा रखवाने और जर्जर तारों व क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलवाए जाने को लेकर किया प्रदर्शन।
देवबंद: विद्युत ट्रांसफार्मर को उचित ऊचांई तक उठवाने, जर्जर तारों व क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलवाए जाने की मांग को लेकर मोहल्ला कोहला बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बार बार शिकायत के बाद भी निगम अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 
बृहस्पतिवार को कोहला बस्ती वासियों ने मोहल्ले में ही विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने एसडीएम से हादसों को न्योता दे रहा नीचे रखे ट्रांसफार्मर को ऊपर रखवाए जाने और विद्युत पोलों को बदलवाने की मांग की। मोहल्लावासी अख्तर अंसारी, नदीम, अलताफ मलिक और गुलफाम अंसारी आदि ने बताया कि मोहल्ले में जो ट्रांसफार्मर रखा हुआ है वह जमीन से महज एक से डेढ़ फीट की ऊंचाई पर रखा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अनेकों बार इस संबंध में विभाग से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश