देवबंद: पूर्व विधायक व भाजपा नेता शशिबाला पुंडीर शुक्रवार को देवबंद पहुंचीं। उन्होंने जडौदा जट्ट गांव पहुंच सड़क हादसे में हुई होमगार्ड विष्णु की मृत्यू पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही परिवार को हर संभव मद्द का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व शशिबाला पुंडीर शिवचौक स्थित स्व. पत्रकार राधेश्याम विवेक के घर पहुंची और उनके पुत्र संजय विवेक की बीमारी के चलते हुई मौत पर गहरा दुख जताया। इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह, खेमकरण कश्यप, जहांगीर, जयप्रकाश पाल, अंग्रेश पंवार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments