बिजली घर पर जारी भाकयू तोमर का धरना 8वें दिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त।
देवबंद: विभिन्न मांगों को लेकर बीते एक सप्ताह से एक्सईएन के कार्यालय पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने का आश्वासन देते हुए उनका धरना खत्म कराया। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा और अधिकारी का आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया।
सांपला रोड पर स्थित बिजली घर पर पिछले 8 दिनों से भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे, किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी और बिजली चोरी के झूठे मुकदमे खत्म नहीं होंगे उस समय तक वह धरना जारी रखेंगे।
धरने के दौरान बुधवार को यूनियन के मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह की तबीयत भी बिगड़ गई थी इसके बावजूद किसान धरने पर डटे रहे। गुरुवार की दोपहर एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण सिंह व बिजली विभाग के एक्सियन किसानों के बीच पहुंचे और उनकी शिकायतें सुनी और उन्हें समझाते हुए धरना खत्म करने का आग्रह किया। इस दौरान किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी उस समय तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की मांगों के मानने के संबंध में आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा और अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस मौके पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष चौ. सुदेशपाल सिंह मंडल अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, नागल ब्लाक अध्यक्ष चौ. जितेंद्र सिंह, सुशील कुमार, विपिन कुमार, रणबीर सिंह, मुस्तफा, मोहम्मद कलीम, सुनील कुमार, उमंग कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments