संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची 30 शिकायतें, मात्र तीन का हुआ निस्तारण।

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची 30 शिकायतें, मात्र तीन का हुआ निस्तारण।
देवबंद: ब्लॉक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें अधिकारियों को प्राप्त हुईं। इनमें महज तीन शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। 
शनिवार को एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्व से संबंधित चार, नगर पालिका परिषद की एक, पुलिस महकमे की एक, ब्लॉक की छह और पूर्ति विभाग की 7 शिकायतें मिलीं। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों के पास भेज दिया गया। एसडीएम ने बताया कि कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसमें सीओ रामकरण, पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार रॉय, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर पीयूक्ष दीक्षित आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश