दून वैली स्कूल में मनाई गई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, छात्र-छत्राओं को मिसाइल मैन के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत।
देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में मिसाइल मैन व भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। साथ ही स्कूल में चल रहे स्कॉउट गाइड शिविर का समापन किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, अनुराग सिंघल और प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने जंयती अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। इसके उपरांत स्कॉउट गाइड शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें स्कॉउट गाइड मार्च फास्ट, करतल ध्वनि, तंबू निर्माण, गांठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर आराध्या त्यागी, यशफीन गुल, सिया, ग्रेसी, सोहा खान ने मिसाइल के मॉडल बनाकर सभी का मन मोह लिया। राजकिशोर गुप्ता व सीमा शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि स्कूल में शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल कृत संकल्पित रहता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भवष्यि की कामना की। इसमें कैंप डायरेक्टर डॉ. मनोज सिंधी, सहायक गाइड कैप्टन दिव्या बाला, दल नायक दिव्यांश कुमार और दल नायिका सारवी त्यागी, वर्णिका त्यागी, तल्हा तसलीम, देव चौधरी, आहद खान, आदित्या यादव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments