किसानों की समस्याओं को लेकर 29 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर भाकियू वर्मा करेगी प्रदर्शन, गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग।

किसानों की समस्याओं को लेकर 29 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर भाकियू वर्मा करेगी प्रदर्शन, गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक में गन्ना भाव 600 रुपये कुंतल घोषित करने की मांग उठी। साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर 29 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

शुक्रवार को रेलवे रोड गन्ना समिति परिसर में हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि योगी सरकार का किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। जहां एक तरफ बिजली विभाग किसानों का उत्पीडऩ करने में लगा है। वहीं, मिलें किसानों को उनका बकाया गन्ना भुगतान नहीं दे रही है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है।
किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं दिया जा रहा है। बैठक में गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल घोषित करने, गन्ना भुगतान होने तक बिजली वसूली पर रोक लगाने, चीनी मिलों से पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान व ब्याज अविलंब दिलाने और देवबंद क्षेत्र की जनता से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर टोल टैक्स न वसूले जाने की मांग की गई। इस दौरान मोहम्मद वसीम, मोहम्मद वाजिद, निसार अहमद, वीरेंद्र चौधरी, रईस अहमद, मोहम्मद राशिद, स. गुलविंदर सिंह बंटी, अभिषेक चौधरी, अमित कुमार आदि
मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश