बैंक सखी की नियुक्ति के मामले में अनियमितता बरतने का आरोप, सहायता समूह की महिलाओं ने एसडीएम देवबंद को दिया ज्ञापन।
देवबंद: अंबेहटा शेखां गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बैंक सखी की नियुक्ति मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी।
एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में बैंक सखी की नियुक्ति चल रही है। आरोप लगाया कि ब्लॉक कार्यालय का एक कर्मचारी स्वयं सेवा सहायता की महिलाओं को दरकिनार कर गांव से बाहर की महिलाओं को बैंक
सखी के रूप में नियुक्ति दे रहा है। जो कि नियम विरुद्ध है। कविता का आरोप था कि जब उक्त कर्मचारी के समक्ष इस बाबत विरोध जताया गया तो उसने उनके साथ अभद्रता की। महिलाओं का आरोप था कि उक्त कर्मचारी पहले से ही
सहायता समूह की महिलाओं को किसी न किसी बात को लेकर परेशान करता है। उन्होंने कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग रखी। एसडीएम संजीव कुमार ने महिलाओं को उचित आश्वासन दिया। इस मौके पर वंदना, कविता, रितु, मंतलेश, गीता, शिफा, रीना, सोनिया, सुधा आदि मौजूद रहीं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments