पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान की कड़ी प्रतिक्रिया।

पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान की कड़ी प्रतिक्रिया।
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने पीएफआई को बैन किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

सहारनपुर: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और इसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर प्रेस को जारी अपने एक बयान में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। सहारनपुर से बसपा के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इसको दुखद करार देते हुए कहा, 'हमारे हिंदुस्तान में जम्हूरियत का बोलबाला है। हर किसी को अपनी बात उठाने का हक है, मुझे लगता है शायद सरकार को इस बात का एहसास होगा कि पीएफआई सियासी तौर पर उसे नुकसान दे सकती है और इसको शायद इसलिए बैन किया गया है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पीएफआई को बैन करने की हम निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर किसी को जम्हूरियत में अपनी बात कहने का मौका मिलेगा और इनको भी यह मौका मिलना चाहिए।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश