मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की देवबन्द ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ सम्पन्न।

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की देवबन्द ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ सम्पन्न।
देवबंद: मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ की देवबंद ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, इस दौरान नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। 
बुधवार को विद्यालय महासंघ के चुनाव प्रभारी बलबीर यादव की देखरेख में के० एम. पब्लिक स्कूल शिक्षक नगर में सम्पन्न कराया गया, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर योगेश शर्मा, ब्लॉक महामंत्री के पद पर मौ० शमीम, नगर अध्यक्ष के पद पर अंशुल शर्मा तथा नगर महामंत्री के पद पर समीर अल्वी को विद्यालय संचालको द्वारा सर्वसम्मती से चुना गया।

जिसमे मान्यताप्राप्त महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा, जिला महासचिव विकास जैन, प्रवीण मौर्य, संदीप, राजकिशोर, मुसर्रफ, सत्यव्रत, मौ० शारिक, विश्वकान्त शर्मा, विपिन, राजेश, आशा शर्मा, लालसिंह, सनव्वर, मौ० अशजद, मुशाहिद अली, मधु शर्मा, लोकेन्द्र, मौ० शाहनवाज, ठाठसिंह, सतीश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश