मेडिकल संचालक नरेश हत्याकांड के पिता-पुत्र सहित तीन आरोपितों को भेजा गया जेल।
देवबंद: देवबंद सोमवार की रात्रि पैसों और महिला को लेकर हुई रंजिश के चलते गांव करंजाली निवासी मेडिकल स्टोर संचालक नरेश को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते हुए मौत हो गई थी। इस मामले में देवबंद पुलिस ने अब तक पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, जिनके पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद की गई है।
एसपी सिटी सहारनपुर राजेश कुमार ने बताया कि देवबंद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर नरेश हत्याकांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हिमांशु पुत्र सोनू, सोनू पुत्र अतर सिंह तलहेड़ी और रितेश पुत्र राजवीर देवबंद हैं।
उन्होंने बताया कि यह महिला को लेकर मामला था जिसमें आपसी विवाद हुआ और एक अभियुक्त को पचास हजार रुपए देकर नरेश पर फायरिंग कराई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है चौथे अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
बता दें कि नरेश ने मरने से पहले एक वीडियो के दौरान उक्त अभियुक्तों का नाम लिया था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments