राष्ट्रीय सलमानी सैन बिरादरी की मीटिंग में समाज के उत्थान और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर दिया गया बल।

राष्ट्रीय सलमानी सैन बिरादरी की मीटिंग में समाज के उत्थान और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर दिया गया बल।
देवबंद: राष्ट्रीय सलमानी सैन बिरादरी की एक मीटिंग डॉ. मोइनुद्दीन सलमानी राष्ट्रीय सचिव के आवास लाम पठानपुरा देवबंद पर हुई। जिसकी अध्यक्षता सदर शाहनवाज सलमानी व संचालन डॉ. मोइनुद्दीन सलमानी ने किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तथा संगठन की ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया गया और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया।
बैठक में आगामी 3 अक्टूबर 2022 को सलमानी डे मनाने के लिए पूरी बिरादरी से अपील की गई कि सलमानी डे को कामयाब बनाकर अपनी ताक़त दिखा दें। 
इस मौके पर पीपी पूरी सलमानी बिरादरी ने एकमत होकर सलमानी डे को कामयाब बनाने में अपना सहयोग देने का वादा किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से शाहनवाज सलमानी सदर, शौक़त सलमानी जनरल सेक्रेटरी, डॉ मोइनुद्दीन सलमानी राष्ट्रीय सेक्रेटरी, मुशर्रफ सलमानी जिला सेक्रेटरी, नस्तईन सलमानी नगर सेक्रेटरी, इसरार सलमानी, नोशाद सलमानी, शाकिर सलमानी, नानू सलमानी, सलीम सलमानी, फरमान सलमानी, अनीस सलमानी, अरशद सलमानी, शमीम सलमानी, सलीम सलमानी, अनीस सलमानी, अमीर हसन सलमानी, सलीम सलमानी, नफीस सलमानी, अकबर सलमानी, इस्लाम सलमानी, शाकिर सलमानी, मोहिद सलमानी, अकबर सलमानी, नानू सलमानी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश