देहात क्षेत्रों में हथियारबंद बदमाशों की आहट से दहशत में ग्रामीण, पुलिस पेट्रोलिंग से नाराज ग्रामीण खुद दे रहे पहरा।

देहात क्षेत्रों में हथियारबंद बदमाशों की आहट से दहशत में ग्रामीण, पुलिस पेट्रोलिंग से नाराज ग्रामीण खुद दे रहे पहरा।
देवबंद: देहात क्षेत्रों में हथियारबंद बदमाशों को देखे जाने के बाद से कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को रात में स्वयं पहरा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। आरोप है कि पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग दुरुस्त न होने की वजह से जान और माल की सुरक्षा के लिए उन्हें रात-रातभर जागना पड़ रहा है।
पिछले कई दिनों से देहात के जंगलों में बदमाश देखे जाने के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्हें जान माल की सुरक्षा का खतरा सता रहा है। पुलिस की लचर पेट्रोलिंग को देखते हुए खेड़ामुगल, बिलासपुर और मगनपुर सहित अन्य गांवों में एलान किया गया है कि रात्रि के समय शिफ्ट में लोग पहरे देंगे। जिसके चलते लोग हाथों में डंडे लेकर जागते रहो की आवाज लगाते हुए पहरा दे रहे हैं। 
पहरा दे रहे उस्मान, मोहसिन, जुलफिक्कार, काला, सोनू, मुन्नू चौधरी, राजेंद्र, सुदेशपाल, दिलशान, आस मोहम्मद, अली हसन और इकराम आदि का कहना है कि सुरक्षा को लेकर उन्हें स्वयं ही पहरा देना पड़ रहा है। पुलिस तो कभी कभार ही रात में चक्कर लगाती है। वहीं, सीओ रामकरण सिंह का कहना कि देहात क्षेत्रों में रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए आदेश दिए गए हैं। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश