गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम देवबंद द्वारा बुलाए गए सम्मेलन की तैयारियां बड़े पैमाने पर जारी, कल जुटेंगे प्रदेश भर केसैकड़ों प्रमुख उलेमा।

गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम देवबंद द्वारा बुलाए गए सम्मेलन की तैयारियां बड़े पैमाने पर जारी, कल जुटेंगे प्रदेश भर केसैकड़ों प्रमुख उलेमा।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए गैर सरकारी मदरसों के सर्वे और जांच-पड़ताल के बीच प्रमुख इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद द्वारा 18 सितंबर (रविवार) को बुलाए गए उत्तर प्रदेश के मदरसों के जिम्मेदारों और प्रमुख उलमा के सम्मेलन की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही है।
खास बात यह है कि मदरसा संचालक जहां सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वे में सहयोग कर रहे हैं वहीं वह दारूल उलूम देवबंद के फैसले का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीती 10 सितंबर से गैर सरकारी मदरसों का सर्वे शुरू कर दिया है। जिस के तहत अभी तक लखनऊ, देवबंद, सहारनपुर, बरेली और कानपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शिक्षण संस्थानों (मदरसों) में भी सर्वे किया जा चुका है। हालांकि सर्वे में जहां मदरसा संचालक प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं वहीं उनकी बेचैनी भी साफ झलक रही, यही कारण दारूल उलूम देवबंद द्वारा बुलाए जा रहे इस सम्मेलन पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
बता दें कि जमीयत उलमा हिंद बीती 6 सितंबर को दिल्ली में उलेमा बड़ा सम्मेलन करके योगी सरकार के गैर सरकारी मदरसों के सर्वे के तरीक़े पर प्रश्नचिन्ह लगा चुकी है और इसको सरकार का समुदाय विशेष को टारगेट करने वाला कदम बताया गया है, वहीं दारुल उलूम देवबंद सहित कई बड़े संस्थान इस सर्वे का विरोध कर चुके हैं। हालांकि कल की बैठक में सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन तैयार होगा जिससे मदरसे संचालकों को भी नई गाइडलाइन मिलेगी।
कल के सम्मेलन में स्पष्ट हो जाएगा कि दारुल उलूम देवबंद सर्वे का समर्थन करता है या इसका विरोध करेगा। 

वहीं शनिवार को दारुल उलूम देवबंद में सम्मेलन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है और प्रबंध तंत्र द्वारा कमेटियां गठित करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया गया है सम्मेलन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रसिद्ध मस्जिद रशीद में होगा। सम्मेलन के लिए प्रदेश भर के करीब ढाई सौ उलेमा और मदरसों के जिम्मेदारों को न्योता दिया गया है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सम्मेलन में 400 से 500 उलेमा जुटेंगे, शनिवार से ही दारुल उलूम देवबंद में मदरसा संचालकों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया।

ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन के बाद रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी सम्मेलन में लिए गए फैसलों की मीडिया को जानकारी दे सकते हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश