सहकारी गन्ना समिति के तत्वावधान में हुआ किसान मेला का आयोजन, किसानों ने दर्ज कराई अपनी शिकायतें।

सहकारी गन्ना समिति के तत्वावधान में हुआ किसान मेला का आयोजन, किसानों ने दर्ज कराई अपनी शिकायतें।
देवबंद: सहकारी गन्ना विकास समिति के तत्वावधान में किसान मेले का आयोजन हुआ। इसमें 513 किसानों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें 231 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
रेलवे रोड स्थित गन्ना समिति परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने किया। कृषक मेले में गन्ना सर्वे क्षेत्रफल, कृषि योग्य भूमि, गाटा संख्या, आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करना, घोषणा पत्र भरना, बैंक खाते में गड़बड़ी को दुरुस्त करने आदि से संबंधित किसानों के फार्म भरे गए।
समिति के सचिव प्रभारी प्रेमचंद चौरसिया ने बताया कि मेला 25 सितंबर तक चलेगा। कृषक मेले में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जिन किसानों ने अभी तक घोषणा पत्र नहीं भरे हैं वह तुरंत भरकर जमा करा दें। अन्यथा उनका सट्टा किसी भी दशा में संचालित नहीं होगा। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा ने बताया कि ऑनलाइन सदस्यता फार्म भरने व उपज बढ़ोतरी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश