बारिश के बाद चरमराई नगर में सफाई व्यवस्था, नालियों से निकलने वाली गंदगी के सड़कों पर लगे अंबार।
देवबंद: नगर पालिका परिषद भले ही साफ सफाई के लाख दावे करती हो। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। रुक रुककर हुई बारिश ने पालिका के सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी। नालियों में बहने वाली गंदगी सड़कों पर आ गई। साथ ही सड़क किनारे लगे गंदगी के ढ़ेरोें से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण नाले और नालियों की कूड़े से अटे पड़े हैं। बारिश होने से कूड़ा सड़कों पर आकर ठहर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सड़क किनारे लगने वाले कूड़े के ढ़ेरों से भी लोग परेशान आ चुके हैं। पालिका की उदासीनता के कई कई दिन तक कूड़ा सड़कों पर पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से तरह तरह की बीमारियां लोगों को चपेट में ले रही है। पालिका द्वारा मोहल्ला अबुल बरकात में ठंडे पानी के लिए मस्जिद की दीवार से सटा कर रखे गए फ्रीज के सामने सड़क पर कूड़ा पड़ा रहता है। जिसकी वजह से लोगों को कूड़े के ऊपर ख़डे होकर पानी पीना पड़ता है। यह पालिका के सफाई विभाग के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। इसको लेकर लोगों में पालिका के प्रति रोष बना हुआ है।
समीर चौधरी।
0 Comments