सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने मंडलायुक्त लोकेश एम से मुलाक़ात करके सहारनपुर नगर निगम में शामिल 32 गांव में रुके हुए विकास कार्यों के लिए मांगपत्र सौंपा। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने मंडलायुक्त को नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि गांव के लोगों से टैक्स तो शहरी क्षेत्रों के अनुरूप ही वसूले जा रहे हैं लेकिन सुविधाएं आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ही मिल रही हैं। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रो में भी ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की जा रही है, विशेष रूप से खाताखेड़ी क्षेत्र जो विश्वप्रसिद्ध वुडकार्टिंग क्षेत्र हैं एवं नगर निगम के सभी क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति को भी शहरी क्षेत्र से जुड़वाया जाना अत्यन्त आवश्यक हैं। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि जल्द से जल्द नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी की सप्लाई, सीवर लाइन और सड़कों का निर्माण किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। मंडलायुक्त ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments