देवबंद में अवैध रूप से संचालित गैस एजेंसी का भंडाफोड़, मौके से 14 घेरलू गैस सिलेंडर हुए बरामद।

देवबंद में अवैध रूप से संचालित गैस एजेंसी का भंडाफोड़, मौके से 14 घेरलू गैस सिलेंडर हुए बरामद।
देवबंद: आपूर्ति विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली क्षेत्र के गांव राज्जूपुर में छापामारी करते हुए अवैध रूप से चल रही है फर्जी गैस एजेंसी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 14 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। 

देवबंद में आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के गांव राज्जूपुर में स्थित एक धर्म कांटे के समय छापामारी करते हुए अवैध रूप से संचालित गैस एजेंसी का पर्दाफाश किया। टीम ने मौके से 14 घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद किए। जबकि छापामारी के दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार अवैध रूप से संचालित गैस एजेंसी की शिकायत अधिकारियों को की जा रही थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। 
टीम के मुताबिक सभी गैस सिलेंडर इंडेन कंपनी के है। जिन्हें ब्लॉक किया जाता था। आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा ने बताया संबंधित मामले में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। रिपोर्ट पर कार्रवाई की संस्तुति मिलते ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई अवैध गैस एजेंसी के माध्यम से क्षेत्र में सिलेंडरों को ब्लॉक किया जाता था। जिसकी एवज में तय मूल्य से अधिक पैसे लिए जाते थे। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया पूरे प्रकरण में गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश