प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिन पर भाजयुमो देवबंद द्वारा किया गया "रक्तदान शिविर" का आयोजन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिन पर भाजयुमो देवबंद द्वारा किया गया "रक्तदान शिविर" का आयोजन।
देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिन पर भाजयुमो देवबंद विधानसभा द्वारा देवबंद हॉस्पिटल सिटी ब्लड बैंक में आयोजित "रक्तदान शिविर" का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने किया।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री वैभव ने मंत्री जी एवं जिला अध्यक्ष का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री पवन सवाई , ब्लाक प्रमुख विजय त्यागी, नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सुखपाल, देवबंद देहात मंडल के अध्यक्ष सोनित कश्यप, सभासद मनोज सिंघल, विनिय कुच्छल, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती कांता त्यागी, नगर उपाध्यक्ष मंजू शर्मा,  कार्यालय प्रभारी किसान मोर्चा कुलदीप सैनी, ओमपाल चौधरी,  नगर महामंत्री राम मोहन सैनी, नगर मंत्री उमेश सैनी, युवा मोर्चा मंडल संयोजक अंकित राणा, आदित्य राणा, अध्यक्ष सन्नी राणा, सुनील राणा, गुड्डू चौधरी, शुभम गर्ग शिवम शर्मा, भानु खुराना कुलदीप, अनुज मोहित अमन आदि ने रक्तदान कर पुनीत कार्य में अपना योगदान दियाा
राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह सभी को संबोधित करते हुए बताया भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72वे जन्मदिवस पर सब ने रक्तदान कर राष्ट्र सेवा में लगे हमारे प्रधानमंत्री जी की लंबी दीर्घायु के लिए जो कार्य किया वह सराहनीय है, जब भी किसी को खून की आवश्यकता होती है उसके लिए इसका उपयोग होगा और खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता, मानव के अंदर ही तैयार होता है और रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं होता, मैं आप सभी का अभिवादन करता हूं आप सदैव राष्ट्र सेवा में ऐसे ही लगे रहे।
 
जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी ने सभी युवाओं का आभार प्रकट किया एवं सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।। पूर्व सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाई सभी को सर्टिफिकेट एवं उपहार रूप एक टी कप देकर आभार प्रकट किया। सिटी ब्लड बैंक के के डॉक्टर ए के कुमार, विकास चौधरी का भी जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश