आधा दर्जन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रुप से घायल युवक हायर सेंटर रेफर

आधा दर्जन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रुप से घायल युवक हायर सेंटर रेफर 
देवबंद: बन्हेड़ा खास गांव में कहासुनी को लेकर छह लोगों ने खेत पर जा रहे युवक को लाठी डंडों और तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। 
बन्हेड़ा खास गांव निवासी मुजम्मिल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को बेटा फैसल गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने गया था। रास्ते में मिले गांव के व्यक्ति ने अकारण उसके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। जिसके चलते फैसल घर आ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद जब वह खेत पर जा रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे उक्त व्यक्ति ने अपने पांच साथियों के साथ उसे रोक लिया तथा लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश