ज़मीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दोनों तरफ से आधा दर्जन घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को किया काबू।
देवबंद: रणसूरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे स्थिति को काबू किया।
राज्जूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रणसूरा गांव में दलित समाज के दो पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार को इसी रंजिश में दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट शुरु हो गई। इसमें एक पक्ष के घसीटू, गोविंद जबकि दूसरे पक्ष के रजत, विशाल, अभिषेक, विकास और नेत्रपाल घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कहासुनी के बाद लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से कई लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस का कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments