रामलीला में कलाकारों ने लघु नाटिका और हास्य कार्यक्रम भी किए प्रस्तुत।

रामलीला में कलाकारों ने लघु नाटिका और हास्य कार्यक्रम भी किए प्रस्तुत।
देवबंद: नगर व देहात मे चले रहे रामलीलाओं में बुधवार की रात कलाकारों ने राजा गुह से सुमंत की भेंट, दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का जीवट मंचन किया।

श्री रामा मंडल रामलीला सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री रामलीला भवन के रंगमंच पर कलाकारों ने राजा गुह से भेंट महामंत्री सुमंत वापसी, केवट संवाद, राजा दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का शानदार मंचन किया। लीला के बीच-बीच में लघु नाटिका व हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कलाकारों में निखिल गर्ग, उचित शर्मा, सिद्धार्थ यादव, अखिल गर्ग, अमन गर्ग, लक्ष्मण सैनी, सुरेश शर्मा व सचिन शर्मा आदि शामिल रहे। वहीं, गांव चंदेना कोली में श्री राम सेवा समिति की रामलीला में बुधवार की रात दशरथ मरण के बाद भरत मिलाप की लीला का सुंदर मंचन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार, हरिओम शर्मा, संदीप शर्मा, डा. रामपाल शर्मा, विकास कुमार आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश