विभिन्न मांगों को लेकर देवबंद में एक्सईएन कार्यालय पर चल रहा भाकियू तोमर का धरना जारी, अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता नाकाम।

विभिन्न मांगों को लेकर देवबंद में एक्सईएन कार्यालय पर चल रहा भाकियू तोमर का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता नाकाम।
देवबंद: मांगों को लेकर विद्युत कार्यालय पर भाकियू (तोमर) के बैनर तले चल रहा किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि गुरुवार को अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। किसानों ने चेताया कि जब तक समस्याओं का सामधान नहीं हो जाता तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।
गुरुवार शाम एसडीएम संजीव कुमार व एक्सईएन सुधाकर धरनास्थल पर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाकियू तोमर के मंडल अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह ओहलान ने अधिकारियों के समक्ष विद्युत विभाग द्वारा गांवों में की जा रही छापामार कार्रवाई को बंद करने, किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन न काटने, पावर कनेक्शन पर किसान की मर्जी के बिना विद्युत मीटर न लगाने, आबादी क्षेत्र से गुजर रही एचटी लाइन को तुरंत हटाने, बिजली बिलों में व्याप्त गड़बड़ी को दूर करने समेत कई मांगें रखीं। किसानों ने कहा कि समाधान नहीं होने तक वह यहां से नहीं उठेंगे। दोनों के बीच वार्ता विफल रही और अधिकारी वापस हो गए। 
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राकेश त्यागी, नारायण सिंह, लहरी सिंह, विपिन कुमार, हुकुम सिंह, चंद्रपाल, अनिल कुमार, आशीष चौधरी, कलीम अहमद व विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश