पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्राओं ने शिक्षकों को पेश किए गुलदस्ते।

पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्राओं ने शिक्षकों को पेश किए गुलदस्ते।
देवबंद: ईदगाह रोड पर स्थित नगर के मशहूर शिक्षण संस्थान पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और अपनी शिक्षिकाओं को गुलदस्ते देकर उनकी अमूल्य सेवाओं का गुणगान किया।

पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका सबा हसीब सिद्दीकी ने अपने संबोधन में शिक्षकों और शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला और छात्राओं को बताया कि शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन 5 सितंबर को पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है।
वरिष्ठ शिक्षिका शबाना जकी ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों का महत्व इस बात से भी जाहिर होता है कि दुनिया के सभी धर्मों में माता-पिता के बाद जो आपको सही रास्ता दिखाता है वह शिक्षक ही होता है, इसलिए शिक्षकों का हमेशा माता पिता की तरह ही सम्मान करना चाहिए। सफिया गोहर ने कहा कि एक शिक्षक न केवल एक बच्चे को पाठ्यक्रम पढ़ाता है बल्कि वह एक व्यक्तित्व भी बनाता है। 
इन के अलावा रुबीना शहजाद, साजिदा शमीम, शकरा और अन्य शिक्षकों ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार और गुलदस्ते देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सभी छात्राएं, शिक्षक और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश