खनन माफियाओं ने वरिष्ठ पत्रकार के खेत में बोला धावा, बिना अनुमति रातों-रात उठा ली मिट्टी, पीड़ित ने खनन माफियाओं के खिलाफ दी तहरीर।

खनन माफियाओं ने वरिष्ठ पत्रकार के खेत में बोला धावा, बिना अनुमति रातों-रात उठा ली मिट्टी, पीड़ित ने खनन माफियाओं के खिलाफ दी तहरीर।
देवबंद: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरीश कुमार त्यागी के पुत्र कुमार अंकित ने कोतवाली में तहरीर देकर खनन माफियाओं पर बिना अनुमति उनके खेत से मिट्टी उठाने का आरोप लगाते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को गांव कुलसत निवासी कुमार अंकित ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह गाजियाबाद में रहता है।
कुमार अंकित ने बताया कि उसका खेत बढ़हेड़ी रास्ते पर है, जिसको अगली फसल के लिए खाली छोड़ा हुआ था जिसमें से शुक्रवार की रात्रि को खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर डंपरो से अवैध रूप से मिट्टी उठाई गई है। पीड़ित ने बताया कि उक्त जानकारी गांव वालों के द्वारा मिलने पर वह गांव पहुंचा और खेत जा देखा तो वहां से बिना मेरी अनुमति अवैध रूप से भारी मात्रा में मिट्टी खनन किया गया है और खेत को काफी गहरा कर दिया गया।
अंकित ने पुलिस और अधिकारियों को तहरीर देकर खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश