सभी बूथों पर आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक करने का कार्य जारी, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई।

सभी बूथों पर आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक करने का कार्य जारी, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई।
देवबंद: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अगस्त से मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का कार्य चल रहा है। रविवार को देवबंद विधानसभा के 401 बूथों पर विशेष अभियान के तहत मतदाताओं का आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक कराया गया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने कई बूथों का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित पाए गए दो बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्कृति की है।
मतदाता सूची से मतदाताओं के आधार नंबर लिंक कराने के लिए रविवार को सभी बूथों पर लेबिल अफसर मौजूद रहे और मतदाताओं के आधार नंबर वोटर आईडी कार्ड से लिंक किए।
रविवार को एसडीएम दीपक कुमार ने इस्लामिया डिग्री कॉलेज सहित कई बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इस्लामिया डिग्री कॉलेज के बूथ से अनुपस्थित पाए गए बीएलओ धर्मेंद्र कुमार और मुकेश त्यागी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।
इस दौरान एसडीएम ने बूथों पर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया और बीएलओ अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ विभागीय निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक अगस्त से मतदाता सूची से आधार नंबर को लिंक करने का कार्य किया जा रहे हैं, सभी बूथों पर बीएलओ मतदाताओं के आधार नंबर को मतदाता सूची से लिंक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को इस्लामिया डिग्री कॉलेज में अनुपस्थित पाए गए दो बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश