लापता चार वर्षीय मासूम बच्चे का शव प्लॉट में मिलने से परिवार में मचा कोहराम।

लापता चार वर्षीय मासूम बच्चे का शव प्लॉट में मिलने से परिवार में मचा कोहराम।
सहारनपुर/नानौता: कस्बा नानौता में एक दिन पहले से लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का शव घर के निकट ही पानी से भरे प्लॉट में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बच्चे का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। 
जानकारी अनुसार, नानौता कस्बे के मोहल्ला छत्ता निवासी अब्दुल्ला का पुत्र अरहम शनिवार शाम करीब 7 बजे घर से लापता हो गया था। जो काफी तलाश करने के बाद भी परिजनों को नहीं मिल पाया था। जिसकी गुमशुदगी थाना नानौता में दर्ज कराई गई थी। पुलिस व परिजन लापता मासूम की तलाश कर रहे थे। रविवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि नगर के गंगोह रोड स्थित एक तालाब नुमा प्लाट में एक बच्चा बेसुध हालत में पड़ा है। पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची और बेसुध हालत में पड़े मासूम को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त परिजनों ने एक दिन पहले से लापता हुए बालक अरहान पुत्र अब्दुल्ला के रूप में की गई। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments

देश