देवबंद में अज्ञात चोर ने किया मस्जिद का स्टेबलाइजर चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
देवबंद: बारिश के दौरान अज्ञात चोर मस्जिद से स्टेबलाइजर चोरी कर लिया गया है, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मस्जिद के मुतवल्ली ने घटना के संबध में पुलिस को लिखित जानकारी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड रोड पर स्थित मोहल्ला टांकान में मस्जिद सिद्दीकिया (छोटी मस्जिद) में रविवार की सुबह 6:30 और 7:00 के बीच एक अज्ञात युवक दाखिल हुआ। बताया गया है कि युवक बारिश के दौरान मस्जिद में आया था और उस ने अपनी कमर पर पिट्ठू बैग लगाया हुआ था, करीब 10 मिनट बाद युवक अपने बैग में मस्जिद का स्टेबलाइजर रखकर मस्जिद से बाहर निकल कर तेज़ी से फरार हो गया। पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कुछ देर बाद इमाम साहब के मस्जिद पहुंचने पर चोरी का पता चला और उन्होंने घटना की जानकारी मुतवल्ली व मोहल्ले के लोगों को दी। आरोप है कि युवक मस्जिद का स्टेबलाइजर पिट्ठू बैग में चोरी कर ले गया। घटना के संबंध में मस्जिद के मुतवल्ली हिशाम सिद्दीकी ने पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश कर रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments