भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ने दारूल उलूम पहुंच कर की मोहतमिम और जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष से मुलाकात।

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ने दारूल उलूम पहुंच कर की मोहतमिम और जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष से मुलाकात।
देवबंद: पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी जाकिर हुसैन एडवोकेट ने दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी और नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी से मुलाकात की।

रविवार को देवबंद पहुंचे हरियाणा के नूह विधान सभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक और हरियाणा वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर चौधरी जाकिर हुसैन ने जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी से भी उनके आवास मोहल्ला खानकाह पहुंचकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान दोनों रहनुमाओं के बीच मौजूदा हालात पर लंबी बातचीत हुई।
चौधरी जाकिर हुसैन ने बताया कि वह दारुल उलूम देवबंद और यहां के उलेमा से अकीदत, मोहब्बत और तालुक रखते हैं इसलिए जब भी उन्हें समय मिलता है वह दारुल उलूम आकर उलेमा से मुलाकात करते हैं, यह मुलाकात भी एक औपचारिक मुलाकात थी, उन्होंने बताया कि वह जमीयत उलमा हिंद के प्रमुख और बुजुर्ग मौलाना सैयद अरशद मदनी का स्वास्थ्य जानने के लिए देवबंद आए थे, साथ ही उन्होंने दारुल उलूम देवबंद के जिम्मेदारों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यह उनका निजी दौरा है और यहां वह सिर्फ उलेमा से मुलाकात करने आए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश