सहारनपुर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर को किया गिरफ्तार, सहयोगी सिपाही भी चढ़ा हत्थे।

सहारनपुर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर को किया गिरफ्तार, सहयोगी सिपाही भी चढ़ा हत्थे।
सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी और वसूली करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक सिपाही है।

मंगलवार को एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने थाना जनकपुरी पुलिस के सहयोग से एक ऐसे ठग इंकमटैक्स ज्वाइंट कमिश्नर का भण्डाफौड किया, जो लोगों को डरा धमकाकर लूटमारी का काम करता था, इसको ठगी के काम में सहयोग करने वाला एक सिपाही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा, जिसके पास एक फर्जी आईडी कार्ड एवम दो मोबाईल भी बरामद हूए।

बताया कि अभियुक्त गगनदीप आबकारी अधिकारी वरूण कुमार को अपनी पत्नी के जन्मदिन की पार्टी की बात बताकर 10 पेटी रायल स्टैंग शराब मंगाई गयी एवम और अच्छी शराब की मांग की गई, कल गगनदीप सिपाही सन्नी को लेकर किराए की गाडी इनोवा को लेकर जिला आबकारी कार्यालय पहुंचा, जहां आबकारी टीम एवम थाना जनकपुरी पुलिस टीम पहले से ही मोजूद थी, जिन्होने इंकमटैक्स ज्वाइंट कमिश्नर गगनदीप पुत्र अमन सिंह निवासी ग्राम बरसी-थाना तीतरो एवम सन्नी पुत्र वीरेंद्र वर्तमान तेनाती आरक्षी जिला कारागार को धर दबोचा, जिनके पास फर्जी आईडी कार्ड एवम दो सेमसंग के मोबाइल भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश