मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने की मजदूरों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
देवबंद: थाना नागल इलाके में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने दो मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मामला थाना नागल इलाके के गांव दानियालपुर उर्फ नोजली का है। जहां दबंगों ने मजदूरी के पैसे मांगने पर दो मजदूरों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आरोपियों ने खुद वायरल किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित मजदूर तालिब के भाई मुंतजीर ने बताया कि उसके भाई तालिब और गांव की आफाक ने गांव के ही एक दबंग किस्म के युवक के यहां मजदूरी पर भूसा ढोने का काम किया था, जिसकी मजदूरी के दोनों के 24-24 हजार रुपए आरोपी की ओर बकाया है, बार-बार मांगने पर वे उन्हें टरका रहा था, 18 सितंबर को दोपहर करीब 2:00 बजे जब वह पैसे मांगने गए तो आरोपी ने दोनों को खेत पर बुलाया और वहां आधा दर्जन दबंग युवकों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जमकर दोनों की पिटाई करके वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
पीड़ितों ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी मजदूरी के पैसे दिलाने की फरियाद की है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments