दारुल उलूम जकरिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी की वालिदा का निधन।

दारुल उलूम जकरिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी की वालिदा का निधन।
देवबंद: शफीक-उल-उम्मत हजरत मौलाना शफीक खान की पत्नी और स्टेट हाईवे स्थित दारुल उलूम जकरिया देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान कासमी की वालिदा (माता) का बीमारी के चलते 90 वर्ष की आयु में तमिलनाडु के सीलम में इंतकाल हो गया है।
उनके निधन की खबर मिलते ही देवबंद में उलेमा और नगर के लोगों मोहल्ला पठानपुरा स्थित मुफ्ती शरीफ के आवास पर पहुंचकर अफसोस जताया।
मुफ्ती शरीफ खान की वालिदा सीलम में स्थित अपने दूसरे बेटों के साथ रहती थी, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली, वह बहुत नेक और दीनदार महिला थी, नमाज ए जोहर के बाद सीलम में ही उनकी नमाज जनाजा अदा की गई और वही उनको सुपूर्द ए खाक किया गया, उनके निधन की खबर पर दारुल उलूम जकरिया देवबंद में छात्रों और उस्तादों ने सामूहिक रूप से कुरान ख्वानी कर के दुआए ईसाल सवाब किया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश