त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार का पुन किया गया शिलान्यास।

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार का पुन किया गया शिलान्यास। 
देवबंद: त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार का पुन शिलान्यास किया गया। 
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय, नगर पालिका चेयरमैन पुत्र जमाल अंसारी सहित, रामकरण बौद्ध, राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, रजनीश एडवोकेट, दीपक बौद्ध, सुभाष प्रधान, शौर्यअंबेडकर, बागीश कश्यप, मोहम्मद नजीर, सुरेंद्र भारती, राजपाल एसआई, राजपाल कर्णवाल, सुशील जैन, जितेंद्र बौद्ध आदि ने शिलान्यास के इस पुनीत कार्य में भाग लिया।
उल्लेखनीय है इस द्वार का निर्माण 1991 में अंबेडकर जागरुक मंच के माध्यम से किया गया था जिसे 2005 मई में सड़क चौड़ीकरण के लिए इस द्वार को अंबेडकर जागरुक मंच के साथ कुछ तय शर्तो के साथ हटा दिया था।

अंबेडकर जागरुक मंच अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान भीम आर्मी एकता मिशन, दलित सेना रविदास विकास समिति आदि संगठन ने इस द्वार के निर्माण के लिए पिछले 7 वर्षों से निरंतर मांग कर रहे थे। प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेते हुए शिलान्यास करा दिया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश