अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर बोले भाजपा नेता गजराज राणा, शिक्षक नगर की पानी की समस्या का शीघ्र होगा समाधान।
देवबंद: नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने भाजपा नेता गजराज राणा से मुलाकात मेंं आश्वासन दिया कि शिक्षक नगर के बोरिंग को नवरात्रि से पूर्व चालू कराने के अलावा देवीकुंड मैदान स्थित इन्द्रा पार्क का सौंदर्यकरण करानें के साथ ही पानी की टंकी को भी शीघ्र चालू कराया जायेगा।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद गजराज सिंह राणा ने विगत सप्ताह नगरपालिका से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर चेयरमैंन तथा ईओ को स्पस्ट चेतावनी दी थीं कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उनको आन्दोलन करनें के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बुधवार को अधिशासी अधिकारी के साथ हुईं भाजपा नेताओं की वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षक नगर का बोरिंग शीघ्र नवरात्रों में चालू कराने के साथ साथ देवीकुंड पार्क का सौंदर्यीकरण भी शिघ्र कराया जायेगा।
अधिशासी अधिकारी ने इसके साथ ही देवीकुंड मैदान स्थित पानी की टंकी को भी शीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया है। भाजपा नेताओं से वार्तालाप में अंडर पास नम्बर एक के सामने शिक्षक नगर में जानें वालें रास्ते को भी ठीक कराने पर वार्ता हुईं, जिसकों ठीक कराने का आश्वासन नगरपालिका के अधिशासी अधिकार ने दिया।
इस अवसर पर वार्ता में सभासद गजराज राणा के साथ प्रवीण गोयल, सभासद दीपक त्यागी, राकेश सैनी, पुर्व सभासद अजय बिरला, पूर्व साभासद, हरिओम सिंघल, विजेन्द्र गुप्ता, प्रीतम प्रधान के अलावा बाबू विकास और बाबू बिरला सूद भी उपस्थित रहें।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments