प्रशासन द्वारा घेर को जेसीबी से ध्वस्त किए जाने के मामले में किसान ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

प्रशासन द्वारा घेर को जेसीबी से ध्वस्त किए जाने के मामले में किसान ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी से किसान का घेर ध्वस्त किए जाने के मामले में किसान ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और मांग की है कि उसे बताया जाए कि किस अधिकारी के कहने और किन कारणों के चलते उसका घेर ध्वस्त किया गया है।
बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी जयवीर पुत्र लेखराज ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी जिस घेर में अपने पशु लगभग पिछले 15  वर्षों से बांधता चला आ रहा हैै, उस घेर का खसरा नंबर 2124 है। जयवीर का आरोप है बीती 2 जुलाई को प्रशासन द्वारा उसके घेर को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया था, जिससे उसका काफी नुकसान हुुआ है। ज्ञापन में बताया गया है प्रार्थी ने आरटीआई द्वारा सूचना भी मांगी थी के किस आधार पर उसका घेर तोड़ा गया है मगर अभी तक उसे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
किसान ने मांग की है कि उसे अवगत कराए जाए कि आखिर किस अधिकारी के कहने पर और किन कारणों के चलते उसका घेर ध्वस्त किया गया है। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र सिंह, विकास, संदीप कुमार, मेहर सिंह, अरविंद कुमार, अतुल कुमार, धीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश